Moviegosipss

Bigg Boss OTT 3 Winner

Bigg Boss OTT 3 Winner : सना मकबूल ने अपने नाम की बिग बॉस की ट्रॉफी, फाइनल में एक्ट्रेस ने मारी बाजी

Bigg Boss OTT 3 Winner : बिग बॉस ओट 3 की विजेता सना मकबूल बन चुकी है। इस सीजन को एक्ट्रेस ने बखूबी जीता है। बता दे की ग्रैंड फिनाले में रैपर नेजी को हराकर सना मकबूल ने बिग बॉस विनर का ताज अपने सिर पर पहन लिया है। हालांकि, सना मकबूल ने इस दौरान बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट को टक्कर दी है। 6 हफ्तों के बाद बिग बॉस को भी अपना विनर मिल चुका है बिग बॉस 3 ग्रैंड फिनाले में सेकंड फाइनलिस्ट नेजी रहे हैं। इस शानदार जीत के बाद सना मकबूल ने मानो इतिहास रच दिया है सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब बधाइयां और तारीफ मिल रही है।

सना ने जीती ट्रॉफी

21 जून 2024 को शुरू हुए बिग बॉस ओट सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। जिस तरह से हफ्ते गुजरते चले गए खेल और भी ज्यादा शानदार होता चला गया जिन कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाए रखी। वह फाइनल तक तो पहुंचे लेकिन यहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि, 42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद बिग बॉस सीजन 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने हासिल कर ली। बता दें कि, बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल ने नेजी, रणवीर सॉरी, साइ केतन राव और कृतिका मलिक को भी कड़ी चुनौती दी है। वोटिंग लाइंस की बात करें, तो इस दौरान सना मकबूल सबसे आगे रही है जिसके बाद वह रियलिटी शो की चैंपियन बनी।

सना मकबूल पर पैसों की बारिश

सनम अब्बू बिग बॉस से पहले खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में फीयर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी है। हालांकि, अब बिग बॉस जीतने के बाद उनके करियर की ऊंचाई और भी रफ्तार पकड़ने वाली है। बिग बॉस सीजन 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हो रही है। सीजन में सना को मनी प्राइस 25 लाख रुपए दी गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस को एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी गई है। इस तरह से सना मकबूल बिग बॉस का विनर बनने के बाद प्राइज मनी लेने के बाद बेहद खुश हो गई है। बिग बॉस के घर में सना मकबूल की जर्नी आसान नहीं रही है काफी धमाकेदार तरीके से उन्होंने एंट्री ली और विनर के तौर पर बाहर निकली है।

सोशल मीडिया पर तारीफ

सना मकबूल जब से बिग बॉस का शो जीती है तब से सोशल मीडिया पर उन्हें तारीफ मिल रही है। एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस को लेकर जो सबसे बड़ी बात है वह उनकी शादी को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया पर उनके बॉयफ्रेंड के साथ शादी की चर्चा तेज हो गई है। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद से ही सनम मकबूल अपनी शादी को लेकर कहती है कि वह जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी। सना मकबूल का बिग बॉस शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल पैदा हो गई है हर कोई एक्ट्रेस की जीत पर उनको बधाई दे रहा है।

 

Related Posts

Scroll to Top