Moviegosipss

Big Boss OTT 3

Big Boss OTT 3 : विशाल पांडे का वीडियो हुआ वायरल, अरमान मलिक को लेकर कही ये बात

Big Boss OTT 3 : बिग बॉस ओट सीजन 3 में इस समय दो ऐसे कंटेस्टेंट है जो लगातार चर्चा में बने हुए हैं सबसे पहले अरमान मलिक और दूसरे स्थान पर आते हैं विशाल पांडे जिन्होंने हाल ही में अरमान मलिक की वाइफ कृतिका पर कमेंट किया था। बिग बॉस के घर में आए दिन रोज नए-नए बवाल देखने को मिलते हैं फिलहाल अभी विशाल पांडे इस मामले में एक्टिव है। विशाल पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कृतिका को सुंदर बता रहे थे जिसके बाद काफी बवाल हुआ। एक बार फिर विशाल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पायल मलिक ने खोली पोल

बिग बॉस के घर में घमासान तो जारी रहना लाजमी बात है कंटेस्टेंट के बीच घर में हाथापाई तक होने लग गई है। अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया है। बता दें कि, विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी और कंटेस्टेंट कृतिका मलिक को लेकर कमेंट किया था। इसके बाद पायल ने वीकेंड के वार पर स्टेज पर आकर विशाल के शब्द दोहराए। इस तरह से अरमान मलिक विशाल पांडे पर गुस्से से आग बबूला होकर थप्पड़ जड़ दिए।

यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

सोशल मीडिया पर इस समय विशाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे की विशाल कृतिका और अरमान को लेकर लवकेश से बात करते नजर आ रहे हैं। वीकेंड के वार पर एपिसोड में पायल मालिक भी अनिल कपूर के साथ स्टेज पर नजर आई थी और उन्होंने बताया कि विशाल ने कृति का पर किस तरह का कमेंट किया था।

विशाल पांडे और लवकेश की बातचीत

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि अरमान मलिक और कृतिका जिम कर रहे हैं वही लोकेश विशाल एक साथ बैठे हुए हैं। इस दौरान विशाल कहते हैं कि ‘भाग्यशाली भैया, समझ रहा है।’ इसके बाद लव अपना रिएक्शन देते हैं कि कौन। तभी विशाल तुरंत जवाब देते हैं भैया भाग्यशाली। फिर लवकेश विशाल का जवाब देते हुए कहते हैं, मैं समझ गया तूने कल क्या देखकर कहा था इसके बाद विशाल लवकेश को चुप करवाते हुए भी नजर आते हैं।

Related Posts

Scroll to Top